sunil verma
रांची : सीएमपीडीआई रांची के निगमित सामाजिक दायित्व परियोजना के तहत झारखंड के रांची, रामगढ़ एवं हजारीबाग जिले के दूरदराज के गांवों में अंधेपन से मुक्ति हेतु व्यापक प्राथमिक नेत्र देखभाल सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नव भारत जागृति केन्द्र हजारीबाग को सभी आवश्यक नेत्र स्वास्थ्य उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल आई केयर वैन प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक आर0के0 महापात्रो एवं नव भारत जागृति केन्द्र हजारीबाग के सचिव सतीश गिरजा के बीच समझौता-ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया। 34.82 लाख रुपए लागत वाली स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों से सुसज्जित मोबाइल वैन झारखंड के तीन जिलों के सुदूरवर्ती गांवों में निवास करने वाले लोगों के द्वार पर नेत्र देखभाल सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में सीएमपीडीआई द्वारा शुरू की गई यह अपनी तरह की पहली परियोजना है। इस मोबाइल आई केयर वैन का उपयोग रांची के ग्रामीण इलाकों में घर तक जाकर व्यापक नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा जिससे अपवर्तक रोगियों के दरवाजे पर निशुल्क नेत्र प्राथमिक, निवारक, नैदानिक और रेफरल नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हर वर्ष निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जा सके और मोतियाबिंद अंधापन और अन्य नेत्र रोगों और लक्षित क्षेत्रों में आंखों की सुरक्षा के लिए नेत्र स्वास्थ्य, सामान्य बीमारियों, समय पर निदान और उपचार के बारे में ग्रामवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने में मददगार होगा।
______——————————————————–