पीएलएफआई ने नाम पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की घमकी देने वाला भरत उरांव गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: चान्हो थाना की पुलिस ने सड़क निर्माण कार्य कर रही सोमू कंस्ट्रेशन के साइट पर बम फेकने ,रगंदारी मागंने एवं जान से मारने की घमकी देने के मामले के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भरत उरांव है वह चान्हो थाना क्षेत्र के कमाती पिपराटोली का रहने वाला है।
चान्हो थाना प्रभारी चन्दन कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 में मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने नाम पर सड़क निर्माण कार्य कर रही सोमू कंट्रक्शन के साईड पर रंगदारी मागंने और नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस मामले में पिठौरिया थाना क्षेत्र के करकट निवासी अजहर आलम ने चान्हो थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रंगदारी मांगने एवं बम फेंक कर जान मारने के आरोपी भरत उरांव अपने घर कमाती पिपराटोली में आया हुआ है। इस आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भरत उरांव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा है।