पीएम आवास नहीं बनाने वालों लोगों को बीडीओ ने जारी किया नोटिस

Ek Sandesh Live

Ketu Sing

रजरप्पा: चितरपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा लेकर आवास योजना के तहत कार्य पूरा नहीं करने पर नोटिस दी गई है। ऐसे लाभुकों के खिलाफ बीडीओ ने नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत उप विकास आयुक्त, रामगढ़ के पत्रांक 1344 / जि०ग्रा० 20 अक्टूबर के द्वारा निदेश प्राप्त है कि 31 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलो करे आवास पूरा अभियान के तहत सभी आवासों को पूर्ण करा लिया जाना है। आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुक से भुगतेय राशि कि वसूली कर स्टेट को वापस भेज दिया जाना है। चितरपुर प्रखण्ड अंतर्गत भी कुल 07 ऐसे लाभुक है जो कार्य प्रारंभ नहीं किये है अथवा कार्य को धीमी गति से कर रहे है। बीडीओ ने रजरप्पा थाना के माध्यम से उक्त लाभुकों को नोटिस करते हुए थाना बुलाया जाय. लाभुकों को कार्य शुरू करने एवं तयसमय में कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया जाय. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने बताया कि 7 लाभुकों को आवास की राशि देने के बाद भी कार्य नहीं कराने पर नोटिस दी गई है।

Spread the love