पीके के साथ जनता की हो रही लामबंदी से सभी दलों में बेचैनी: संजय ठाकुर

360° Ek Sandesh Live Politics

अशोक वर्मा

पटना/मोतिहारी: राजद से अल्पसंख्यकों का मोहभंग हो गया है तो हिन्दू समाज भी भाजपा की दकियानूसी सोच से उब चुका है। ऐसे में बिहार की सभी जाति बिरादरी के लोग जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए तेज़ी से शामिल हो नये बिहार के निर्माण के लिए एक जुट हो रहे हैं। यहीं कारण है कि राजद में तिलमिलाहट है और भाजपा, जदयू तथा कांग्रेस भी बौखलाने लगे हैं। उक्त बातें आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहीं।

उन्होंने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व ने बिहार में तीसरा और मजबूत विकल्प जन सुराज पार्टी के रूप में तैयार हो रहा है जो दो अक्टूबर को पार्टी की शक्ल अख्तियार कर लेगा।‌ जन सुराज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को लेकर चल रहा है और बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के संविधान तथा भारत रत्न जन नायक को ठाकुर की सोच को गांवों तक ले जाने को संकल्पित है। रविवार को बापू सभागार में बिहार की युवा शक्ति के ऐतिहासिक जमावड़े ने बिहार को बर्बाद करने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के होश उड़ा दिए हैं और यही कारण है कि सभी जन सुराज के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि इन सभी दलों ने लंबी अवधि तक बिहार पर शासन किया किंतु युवाओं को शिक्षा, रोजगार उपलब्ध नहीं कराया।‌लोगों को ठग कर वोट लेते रहे और सरकारी खजाने को लूटते रहे। अब बिहार की जनता एनडीए और इण्डिया दोनों गठबंधनों से ऊब चुकी है तथा जन सुराज को अपना हितैषी समझ उसके साथ लामबंद हो रही है।