पीसीसी पथ का निर्माण में घटिया सीमेंट ईंट का किया जा है प्रयोग

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड के कुटुंगिया पंचायत के फरसा में बिना बोर्ड लगाए पीसीसी पथ निर्माण का कार्य घोर अनिमिनिएता बरतें जाने के साथ किया जा रहा है, गुणवत्ता का कोई ख्याल पथ निर्माण कार्य में नहीं रखा जा रहा है,पीसीसी पथ का निर्माण में घटिया सीमेंट ईंट का प्रयोग किया जा रहा है,जो छुने के साथ ही चुर चुर हो जा रहा है।इस दौरान निर्माण कार्य का अवलोकन करने आए मिशन बदलाव के रवि गोप, रोहित राणा ने कहा कि काफी घटिया पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है,काला सीमेंट ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है जो पटक देने से ही चुर चुर हो जा रहा है,प्राक्कथन बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं, फलस्वरूप पता नहीं चल पा रहा है कि पीसीसी पथ का निर्माण किस विभाग से और कितना प्राक्कलन से किया जा रहा है,शंका जताया गया कि यह कार्य ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल सिमडेगा द्वारा ओडगा पंचायत के देवनदी पुल से उड़ीसा सीमा के पथ में 420 मीटर पीसीसी पथ निर्माण का कार्य करना था परंतु कही वहीं कार्य को कुटुंगिया फरसा में तो नहीं बनवाया जा रहा है,जगह नहीं होने पर कुछ भाग गिरजाटोली में भी बनवाया जा रहा है।जिसकी जांच होनी चाहिए और गुणवत्ता के साथ पीसीसी पथ निर्माण का कार्य होना चाहिए,कुटुंगिया फरसा के सुरानी सुरीन ने कहा कि पीसीसी पथ पर कार्य किये जा रहे है, पर मजदूरी भुगतान अबतक नहीं किया गया है,किरण तोपनो ने कहा कि मजदूरी भुगतान नहीं किए जाने के साथ काफी घटिया निर्माण कार्य हो रहा है ,मंगरा जोजो ने कहा कि ढाई सौ रुपए मजदूरी देने की बात कही गई थी पर अबतक कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है।सुशीला सुरीन,मारसा जोजो,अजीत जोजो,अमर जोजो सहित कई अन्य लोगों ने कहा कि विभाग एवं जिले के उपायुक्त महोदय से निर्माण कार्य की जांच कराकर कारवाई की मांग की है तथा संवेदक से उचित मजदूरी भुगतान के साथ बोर्ड लगाने के साथ गुणवत्तापूर्ण पीसीसी पथ निर्माण का कार्य कराए जाने की मांग की है।