पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट के पांच आरोपी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम : जिला स्थित चाईबासा में बैंक से पैसा लेकर लौट रहे पेट्रोल पंप कर्मी से हुई दिनदहाड़े पांच लाख रुपये की लूट की गुत्थी को पुलिस ने महज तीन दिन में सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 86 हजार 500 रुपये नकद, एक देसी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, दो हेलमेट, दो मोबाइल फोन और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि यह घटना एक सितंबर की सुबह में हुई थी। सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा के सामने स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी बैंक से नकदी लेकर लौट रहा था। तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे हथियार दिखाकर रोक लिया और काले रंग के बैग में रखे पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

बिरसा मुंडा के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज : घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में सदर और मुफ्फसील थाना की संयुक्त टीम को लगाया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पेशेवर तरीके से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी की। गिरफ्तार आरोपियों में लखन जामुदा, साजिश केराई, शिवा सामद उर्फ पोतोह, रितिक मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बिरसा मुंडा के खिलाफ खरसावां और कुचाई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि लखन जामुदा वर्ष 2018 में चक्रधरपुर रेल थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने कहा कि बरामद राशि अभी आंशिक है और लूट की शेष रकम की बरामदगी के लिए छापामारी अभियान जारी है। साथ ही अन्य संभावित आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में सदर और मुफ्फसील थाना के प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।

Spread the love