सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल

Crime States

Eksandeshlive Desk

लातेहार/मनिका : मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 39पर लाली मोड़ समीप मोटरसाईकिल दुर्घटना में रांची जा रहे राजेश कुमार मिश्रा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के दौरान ही मनिका से लातेहार जा रहे मनिका विधानसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान सहित उनके युवा साथी सत्येंद्र कुमार यादव व रिंकू कुमार ने मानवता का परिचय देते हुये सड़क पर पड़े हुये घायल युवक को मनिका थाना पुलिस के सहयोग से ईलाज के लिये मनिका सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर ईलाज के लिये घायल युवक को सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की युवक रांची  का रहने वाला है पेशे से दवा का विक्रेता है। युवक डाल्टेनगंज से बाईक द्वारा रांची अपना घर जा रहा था तभी लाली मोड़ के समीप तीखी मोड़ पर अचानक से बकरी सामने आ गई बाईक के धक्के से  बकरी की मौत हो गई।
वहीं युवक भी सड़क पर असंतुलित होकर गिर पड़ा घायल युवक को सदर अस्पताल लातेहार मे मनिका विधानसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष ने जाकर कुशल क्षेम पूछा घायल युवक को ससमय चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने को लेकर युवा अध्यक्ष की लोगों ने भुरी भुरी प्रशंसा किया है ।