पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम पहुंची सिमडेगा

360° Ek Sandesh Live

पिछड़ों की ट्रिपल टेस्ट गणना का किया सत्यापन

AMIT RANJAN

सिमडेगा: परिषदन सिमडेगा में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता की अध्यक्षता में नगर पालिका चुनाव को लेकर पिछड़े वर्गों की ट्रिपल टेस्ट अंतर्गत की गई गणना से संबंधित बैठक की गई।बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में की गई गणना के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में वार्ड के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में बातें रखी जिसपर लिखित दिए जाने की बात कही गई। टीम ने जिले में विभिन्न पदों पर संविदाकर्मियों, बाह्यश्रोत की नियुक्ति,चौकीदार बहाली आदि में पिछड़ों की संख्या की जानकारी देने की बात कही। नगरपालिका चुनाव मेंपिछड़े वर्ग के मतदाताओं के संबंध में भौतिक सत्यापन करने के लिए आयोग की टीम पहुंची। बैठक के पश्चात टीम द्वारा वार्ड नंबर 4,वार्ड नंबर 12 तथा वार्ड नंबर 9 एवं 1 के मतदाताओं से मिलकर सर्वे में किये गए पूछ ताछ के संबंध में जानकारी ली। सभी वार्डों के मतदाताओं ने बताया कि लोग मतदाता सूची में नाम मिलान के साथ उनके वर्ग की जानकारी ली गई। पिछड़े वर्ग की संख्या में ओ बी सी में कैटेगरी 1 तथा 2 की जानकारी भी ली गई। बैठक में निदेशक आईटीडीए सरोज तिर्की, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी समीर बोदरा, नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा, टीम के संजय कुमार सिंह सांख्यकी विशेषज्ञ, संजीव कुमार सिंह सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, बिनोद कुमार सिंह सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।