Eksandeshlive Desk
खूंटी : पुलिस ने बुधवार को खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम चालम बरटोली के आसपास चेकिंग अभियान चलाकर 649.2 किलोग्रामी अवैध अफीम डोडा बरामद किया। लेकिन पिक अप वैन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी अमन कुमार ने गुरुवार को बताया कि चालम बरटोली के जंगल से अवैध डोडा को सफेद रंग के बोलेरो पिकअप वैन में लादकर कुंदी से होते हुए रांची की ओर ले जाने की योजना बनाई गयी है।
सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम चालम बरटोली में चेकिंग लगाया गया। इसी क्रम में एक सफेद रंग की बोलेरो पिकअप गाड़ी आती दिखी। उसे रुकने का इशारा किया गया, तो बोलेरो पिकअप वैन गाड़ी का चालक पुलिस पार्टी को देखकर कुछ दूर में गाड़ी खड़ी करके भाग गया। सशस्त्र बल के मदद से पीछा किया गया, पर चालक अंधरे एवं जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। बोलेरो पिकअप वैन के डाला में 34 प्लास्टिक के बोरी भरा डोडा लदा हुआ पाया गया, जिसका कुल वजन 649.2 किलोग्राम पाया गया।