पिकनिक मनाने आए दो मासूमों की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गिरिडीह : मां बाप और परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए दो मासूमों की मौत शुक्रवार को गिरिडीह के धनवार के घोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी के गहरे पानी में डूबने से हो गई. दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया.
जानकारी के अनुसार मासूम सगे भाई 12 वर्षीय विशाल कुमार और 7 वर्षीय विक्रम अपने पिता गिरधारी साहू समेत पूरे परिवार के साथ धनबाद जिले से गिरिडीह के धनवार के घोड़थंबा ओपी के हदहदवा नदी पहुंच थे. पूरा परिवार नदी तट पर पिकनिक मनाने में मशगूल था. इसी दौरान विक्रम और विशाल कब नदी में नहाने चले गए किसी ने देखा नहीं. नहाने के क्रम में दोनों भाई गहरे पानी में चले गए. इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी. लेकिन जब दोनों बच्चों ने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया तो पिता समेत पूरा परिवार दोनों को नदी से बाहर निकालने के लिए दौड़ पड़ा. जब तक दोनों को बचाया जाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. समय रहते उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर बच्चों के शव को नदी से निकालने में जुट गई. काफी मेहनत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार घटनास्थल कोडरमा और गिरिडीह जिले के सीमावर्ती इलाका है. लेकिन वरीय अधिकारी के निर्देश पर घोड़थंबा ओपी पुलिस ने हालात को देखते हुए दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए किसी तरह परिजनों को मनाते हुए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया पूरी की.

Spread the love