पिपरवार के मजदूर नेता समर्थकों संग थामा आजसू का दामन

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

रांची/पिपरवार: कोलफील्ड मजदूर यूनियन के पिपरवार क्षेत्रीय सचिव भीम सिंह यादव अपने सैकड़ो समर्थन के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुए। आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने पिपरवार क्षेत्र के मजदूर नेता एवं उनके सभी समर्थकों का स्वागत आजसू पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूर नेता के आजसू पार्टी में शामिल होने से कोयलांचल क्षेत्र में आजसू पार्टी काफी मजबूत होगी। आजसू पार्टी में शामिल होने वालों में मथुरा मंडल, हरिवंश मेहता, एसडी राम, अनिल कुंअर, सुरेंद्र राम समेत अन्य के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर पिपरवार नगर अध्यक्ष विनोद सिंह विधायक, बचरा उतरी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष उगम महतो, बचरा दक्षिणी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष केडी सिंह, सुरेंद्र राम, सत्येंद्र यादव, शंभू गुप्ता, बुधन सिंह, सुकुमार सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।