पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में 22 जनवरी जलेंगे 21 हजार दीप

Ek Sandesh Live

eksandeshlive Desk

पिपरवार : भगवान श्री राम जन्मभूमि पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा सह अयोध्या मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में 21 हजार दीप जलाए जाएंगे। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पिपरवार में दीप प्रज्जवलित करने की शुरुआत बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में 11 सौ दीपक जलाने के साथ की जाएगी, इसके साथ ही पिपरवार क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी परिसर स्थित सभी मंदिर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में 500-500 दीप जलाकर दीपावली मनाई जाएगी। पिपरवार क्षेत्र के सनातनी धर्म प्रेमियों के द्धारा अपने अपने घर पर भी दीप जलाए जाएंगे। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को बचरा शिव मंदिर के प्रांगण में एलईडी स्क्रीन पर भी लाइव दिखाया जाएगा अयोध्या से आए हुए पुजित अक्षत को निमंत्रण के रूप में पूरे पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के पिपरवार मंडल समिति कार्यकर्ताओं के द्वारा हर एक सनातनियों के घर-घर अक्षत पहुंचाया गया और निमंत्रण दिया गया। साथ ही दीपावली की तरह हर एक घर में दीप जलाने का भी बोला गया। 22 जनवरी 2024 को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होना तय है उसे दिन हम सभी सनातन प्रेमी अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करेंगे एवं पटाखे भी फोड़ेंगे साथ ही कोयलांचल के सभी मंदिरों की साफ सफाई भी की जाएगी। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा भजन कीर्तन भी किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद सह बजरंग दल के निम्न कार्यकर्ताओं के द्वारा अक्षत वितरण का कार्यक्रम सफल हुआ। जिसमें मुख्य रूप से विहिप के पिपरवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल, मंत्री दीपक केसरी, संयोजक राजा कुमार, सहसंयोजक पप्पू सोनी, सेवा प्रमुख सुनील प्रसाद साव, उपाध्यक्ष मुकेश राणा, संरक्षक शंकर सिंह चेरो, गौ रक्षा प्रमुख नवीन साहू, अभिषेक कुमार, प्रणव दुबे, विकास कुमार, प्रवीण दराद, रामबचन यादव, नंदकिशोर साहू, ओम कुमार, संतोष प्रजापति, हिमांशु गुप्ता, लाल बहादुर, राजकुमार, गुड्डू कुमार, अमरदीप कौशल, प्रवीण सिंह, सुमन सोनी, प्रकाश राम, कृष कुमार, शिवानंद कुमार ,उदित तिवारी, सूर्य प्रकाश, किशन कुमार, अजय कुमार, राजा कुमार, धोनी कुमार समेत सभी सनातनी प्रेमी का सराहनीय सहयोग रहा।