Eksandeshlive Desk
पिपरवार: पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुहागिन महिलाओं के द्वारा अपने पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर की जाने वाली करवा चौथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। पति की लंबी आयु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं के द्वारा निर्जला करवा चौथ का व्रत किया। करवा चौथ का व्रत करने वाली सुहागिन महिलाएं शाम के समय सोलह श्रृंगार कर अपने अपने हाथों में पूजा सामग्री लेकर बचरा गुरुद्वारा पहुंची और सामुहिक रूप से पूजा अर्चना कर अपने अपने पति की दीर्घायु होने की कामना करते हुए भगवान की पूजा अर्चना की। करवा चौथ का व्रत करने वाली सुहागिन महिलाओं ने देर शाम चांद निकलने के बाद चलनी से चांद को देखा, घर पहुंचकर चलनी से पति के चेहरे को देखकर पानी पीकर अपना निर्जला उपवास व्रत तोड़ा। सुहागिन महिलाओं ने कहा कि करवा चौथ का व्रत करने से पति की आयु काफी लंबी होती है, जिसको लेकर सभी सुहागिन महिलाओं के द्वारा करवा चौथ का व्रत किया जाता है। पिपरवार कोयलांचल में करवा चौथ का व्रत करने वाली सुहागिन महिलाओं में लखविंदर कौर, चंदा कौर, पिंकी कौर, शिला देवी, जगजीत कौर, सोनी कौर, गुड़िया कौर, निंदर कौर, सरबजीत कौर, स्वीटी कौर, खुशबू कौर, रजिंद्र कौर, रमणजीत कौर, रिम्पी कौर, लक्ष्मी देवी, संजू देवी, शांति देवी, शीला देवी, ज्योति देवी, राजविंदर कौर, चरणजीत कौर, अमरजीत कौर, शीला देवी, संजू देवी, सरोज देवी, समेत अन्य सुहागिन महिलाएं उपस्थित थी।