पलामू पुलिस की पहल : हुसैनाबाद शहरी क्षेत्र अब CCTV कैमरों की निगरानी में

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पलामू: पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण हेतु लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के शहरी इलाके में कुल 15 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए।

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद के नेतृत्व में लगाए गए इन कैमरों को जेपी चौक, नहर मोड़, हरिहर चौक (देवरी रोड), हरिहर चौक (दंगवार रोड) एवं पटेल चौक पर तीन-तीन की संख्या में स्थापित किया गया है। इस व्यवस्था से नगर क्षेत्र पूरी तरह सीसीटीवी निगरानी में आ गया है।

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहरी क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की सतत निगरानी की जा सकेगी, जिससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। यह क्षेत्र बिहार के औरंगाबाद एवं रोहतास जिले से सटा हुआ है, ऐसे में सीमावर्ती अपराधों की रोकथाम में भी यह पहल कारगर सिद्ध होगी।सीसीटीवी कैमरों का संचालन एवं नियंत्रण हुसैनाबाद थाना प्रभारी के अधीन रहेगा तथा वरीय पदाधिकारी समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। आज इस व्यवस्था का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक पलामू द्वारा किया गया।

Spread the love