Eksandeshlive Desk
पलामू : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरूवार को लोकसभा में डालटनगंज के चियांकी एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर स्थिति पर प्रश्न पूछा। सांसद के प्रश्नों का नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारपु राममोहन नायडु ने जवाब देते हुए कहा कि डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट झारखंड सरकार के स्वामित्व में है। उड़ान 4.2 योजना में क्षेत्रीय उड़ान परिचालन के लिए चिन्हित किया गया था। केंद्र सरकार की ओर से कई बार झारखंड सरकार से अनुरोध किया गया कि एयरपोर्ट का विकास कार्य के लिए आवश्यक भूमि निःशुल्क एवं विवाद-बंधन मुक्त उपलब्ध कराए जाने की स्वीकृति दें। सुरक्षा, फायर सर्विस, मौसम विभाग सेवाएं एवं एयरपोर्ट के संचालन एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी पर अपना स्पष्ट मत दें। बार-बार पत्राचार और अनुस्मारक भेजे जाने के बावजूद, अब तक झारखंड सरकार की ओर से किसी प्रकार का उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि भूमि उपलब्धता, सुरक्षा-फायर सेवाएं तथा राज्य सरकार की सहमति प्राप्त हुए बिना निर्माण, अवसंरचना विकास या किसी भी प्रकार की विमानों के परिचालन के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की जा सकती है। सांसद ने कहा कि पलामू प्रमंडल के विकास एवं आसपास के क्षेत्रों में क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने, औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने, पर्यटन को बढ़ावा देने एवं लोगों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए डालटनगंज (चियांकी) एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन अत्यंत महत्वपूर्ण है। एयरपोर्ट की चाहरदिवारी का निर्माण कार्य चल रहा है और 15 दिसम्बर तक समाप्त हो जाएगा एवं जमीन संबंधी विवाद को भी सुलझा लिया गया है। सांसद ने पुनः झारखंड सरकार से अनुरोध किया है कि आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रों का अविलंब जवाब भेज दे, ताकि डालटनगंज (चियांकी) एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन प्रारम्भ हो सके एवं पलामू प्रमंडल की जनता को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना का लाभ मिल सके।
