प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत

360° Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बुधवार को प्लेन क्रैश हो गया। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गयी। सौर्य एयरलाइन्स का प्लेन ने जैसे ही एयरपोर्ट से पोखरा के लिए उडान भरी, उसके इंजन में आग लग गयी और धुआं उठ गया। इस दुर्घटना में किसी भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्लेन में चालक दल सहित कुल 19 व्यक्ति सवार थे। पायलट कैप्टन मनीष रत्न शाक्य को घायलावस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया जहाँ वे अब खतरे से बाहर हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने घट‌नास्थल ‌का जायजा लिया तथा इस दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है। नेपाल के पर्यटन मंत्री बद्री प्रसाद पांडे ने बताया है कि इस दुर्घटना की जांच के लिए छानबीन समिति गठित की गयी है। जांच समिति शीघ्र ही अपना कार्य प्रारंभ कर देगी। प्लेन में एक ही परिवार के तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी जान चली गयी। विराटनगर के तीन और जनकपुर के भी एक यात्री सवार थे। एक यमन का पर्यटक भी सवार था। नेपाल नागरिक उड्यन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्लेन 11 बजे पूर्वाहन काठमांडू से पोखरा के लिए उडान मरने के चंद मिनटों के बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गया।