ओडिशा के बालासोर में बीते 2 जून को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. यह हादसा दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में भिड़ंत की वजह से हुई. इस हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इसी बीच अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले को लेकर अब एक विशेष बैठक बुलाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के बाद प्रधानमंत्री बालासोर के लिए रवाना होंगे. मोदी खुद घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे वाली जगह का दौरा करेंगे. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बेहद भयावह ट्रेन हादसे पर ट्वीट कर लिखा -“ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
बताते चलें कि इस बीच रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे. रेलवे सुरक्षा आयुक्त सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है. रेलवे के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, ‘एसई (दक्षिण-पूर्वी) सर्किल के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) ए एम चौधरी हादसे की जांच करेंगे.