बिहार में शराब की डिलीवरी कर रही थी पुलिस, पकड़े जाने पर हुए निलंबित

States

बिहार में शराब बंद होने के बावजूद आए दिन राज्य में शराब पाए जाने के कई मामले सामने आते ही रहते हैं. आम लोगों के साथ-साथ अब बिहार पुलिस भी इसमें शामिल हो गई है. बता दें कुछ दिनों पहले बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी बिहार सरकार पर शराब डिलीवरी को लेकर आरोप लगाए थे. अब बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस वालों को शराब डिलीवरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.

मामला मुजफ्फरपुर के कांटा थाना क्षेत्र का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीतामढ़ी पुलिस के तीन पुलिस बीते 9 मई को यहां शराब की डिलीवरी कर रहे थे. मामले की जानकारी मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली. मुजफ्फरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की.बता दें इन पुलिसवालों को कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया है.बताते चलें कि आरोपी दारोगा सीतामढ़ी नगर थाना और महिला थाने में तैनात थे.

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने मामले को लेकर कहा कि- त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दारोगा और एक कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. वैधानिक प्रक्रिया के तहत विभागीय कार्रवाई की जा रही है. दारोगा के नाम रामेश्वर उरांव और जितेंद्र सुमन हैं.