बिहार में अब ड्यूटी के समय मोबाइल नहीं चला सकेंगे पुलिस, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

States

बिहार पुलिस मुख्यालय से बिहार में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए एक जरुरी सूचना जारी की गई है.जारी सूचना के अनुसार अब पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर पुलिस जवान ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के समय खासतौर से सोशल मीडिया यूज करने की मनाही है. सिर्फ जरुरी कॉल का जवाब देना है. बिना वजह से फोन में बातें भी नहीं करना है.

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार- चौक-चौराहों या अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों और जवानों की ड्यूटी लगायी जाती है. पुलिस कर्मियों का कर्तव्य है कि वे ड्यूटी के दौरान सजग रहें.मोबाईल का अनावश्यक उपयोग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कर्मियों का ध्यान भटक जाता है. इससे उनकी कार्यक्षमता और दक्षता में कमी आती है. साथ ही यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में भी आता है. ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल तो होती ही है. इसके साथ ही राज्य पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है.

इसके अलावा मुख्यालय से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि- पुलिस कर्मी अपनी सोशल मीडिया पर कर्तव्य से जुड़ी जानकारी, हथियार, वर्दी या अन्य जानकारी पब्लिक ना करें.