निलंबित IAS पूजा सिंघल हुई बीमार, RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती

Ek Sandesh Live States

मनी लाउंड्रिग और मनरेगा व माइनिंग घोटाला की आरोपी निलंबित आईएएस पूजा सिंघल फिलहाल बिरसा मुंड़ा केंद्रीय कारावास में बंद है. लेकिन बीते मंगलवार की शाम उनकी तबीयत खराब हो गई. उन्होंने जेल के अधिकारियों से सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आने और स्त्री रोग संबंधित परेशानी बताई थी. पूजा सिंघल की तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि वो थोड़ी देर बेहोश भी रहीं. जिसके बाद जेल प्रबंधन ने पूजा सिंघल को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया.

मंगलवार की शाम 6 बजे पूजा सिंघल को रिम्स के ट्रामा सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया. सभी शिकायतों के आधार पर जांच कराई गई. न्यूरोलॉजी के एचओडी (HOD) डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने उनकी जांच की. जिसके बाद शाम के करीब 7 बजकर 19 मिनट पर उन्हें पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया. आज यानी बुधवार को एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा, और ये टीम उनकी जांच करगी.

Spread the love