प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरे होने पर आज (22 जून) को झारखंड के गिरिडीह के झंडा मैदान में भाजपा की ओर से जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे. वहीं, सभा में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मोदी की प्रशंसा कर रही है, विश्व में प्रधानमंत्री और भारत का डंका बज रहा है लेकिन कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेसी मोदी का विरोध करते करते भारत का विरोध करने लगे हैं. कांग्रेस की बौखलाहट से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला, हम विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए एक नई कहानी लिखेंगे.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत की बदलती तस्वीर और तकदीर का नेतृत्व करने वाले कोई नहीं वे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. कितनी खुशी होती है जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो दुनिया सुनती है. यह कहा जाता है कि जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है. कल का दिन ऐतिहासिक दिन था. जब 21 जून को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अपनी संस्कृति से जु़ड़ा, अपनी विधा योगा का नेतृत्व किया. भारत की विधा, भारत की संस्कृति से जुड़ा योग को दुनिया में प्रसारित करने का काम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने और उसका नेतृत्व करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.
प्रधानमंत्री दुनिया के टॉप सीईओ के साथ मिल रहे हैं तो नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर ने कहा कि आज मैं मोदी जी से मिला हूं और मैंने जाना कि किस तरह से मोदी जी ने आधार को भारत के विकास का आधार बना दिया है. उसी तरह दुनिया के टॉप बिजनेसमैन एलन मस्क ने कहा कि मैं मोदी का प्रशंसक हूं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वहां के प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी आप बॉस हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई और बातें कही.
गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने ली भाजपा की सदस्यता
गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उन्हें सदस्यता दिलाई. वहीं, जनसभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोडरमा के पूर्व सांसद स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही प्रसिद्ध सरोद वादक मोर मुकुट केडिया बंधु के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया.
लोकसभा में झारखंड की सभी 14 सीट एनडीए की झोली में : दीपक प्रकाश
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का एक महत्वपूर्ण देश बन चुका है, सिरमौर बन चुका है. जहां सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का केंद्र सरकार में काम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर झारखंड अराजकता के दौर से जूझ रहा है चाहे कानून व्यवस्था का सवाल हो, भ्रष्टाचार का सवाल हो, खनिज संपदा की तस्करी का सवाल हो, लव जिहाद के माध्यम से यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की एक बड़ी समस्या खड़ी हुई है.
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता, कार्यकर्ताओं की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि लोकसभा में राज्य की 14 में से सभी 14 सीट भाजपा और एनडीए के पक्ष में डालकर पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम झारखंड की जनता करेगी. 2024 में जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो रांची में भी भाजपा की सरकार बनेगी.
सिर्फ भाजपा ही कर सकती है झारखंड और झारखंडवासियों की चिंता: बाबूलाल मरांडी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के एक-एक नेता और कार्यकर्ता के दिलों में झारखंड बसता है. झारखंड और झारखंडवासियों के लिए जो चिंता भारतीय जनता पार्टी करेगी वह कोई दल नहीं कर सकता. प्रारंभिक काल से ही देखें तो अलग राज्य की मांग को भारतीय जनता पार्टी ने ही पूरा किया और अलग राज्य बनने के बाद भी विकास की जो गाथा है चाहे वह सड़क हो, बिजली हो, गरीबों का घर हो, मुफ्त अनाज की बात हो नरेंद्र मोदी सरकार के कारण ही संभव हो पा रहा है. जब जब देश और प्रदेश में यूपीए गठबंधन की सरकार बनी है विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ जाता है, ये लोग सिर्फ लूटने में लग जाते हैं. चाहे नदी का बालू हो, पत्थर हो, कोयला हो या फिर किसी का जमीन हो, फर्जी कागजात बनाकर जमीन तक को भी लूटा जा रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. राज्य के व्यापारी राज्य छोड़कर भागने को विवश हैं.
हेमंत सोरेन सरकार से गंदी और निकम्मी सरकार आज तक नहीं देखा : रघुवर दास
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पिछले 9 वर्ष में सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के तहत जो काम हुए हैं वह एक बदलते भारत की नई गाथा है. वहीं, 18 साल से विधानसभा भवन से वंचित झारखंड को ऐतिहासिक विधानसभा और हाई कोर्ट भवन देने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया था. पतरातू में 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन का काम इस निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के कारण आज भी अधूरा है. 9 साल की भाजपा जिस प्रकार रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे है, हेमंत सोरेन सरकार का लेखा-जोखा देखा जाए तो इतनी गंदी और निकम्मी सरकार आज तक नहीं देखी गई.
ये भी थे मौजूद
सभा को समीर उरांव, रविंद्र राय, रविंद्र पांडेय, नीरा यादव, आशा लकड़ा, ढुल्लू महतो, जेपी पटेल, अपर्णा सेन गुप्ता, केदार हाजरा, प्रणव वर्मा, लक्ष्मण स्वर्णकार, लक्ष्मण सिंह, नागेंद्र महतो, भरत यादव ने भी संबोधित किया.