पूर्व मध्य रेलवे जीएम का पिपरवार दौरा अंतिम समय में हुआ कैंसिल

360° Ek Sandesh Live

राय रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी जीएम स्पेशल ट्रेन

पिपरवार : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल का 5 नवंबर को होने वाला पिपरवार क्षेत्र का दौरा अंतिम समय में कैंसिल हो गया। जीएम के स्वागत में राय रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर समेत अन्य रेलवे अधिकारी, कर्मचारी खड़े रहे, लेकिन जीएम स्पेशल ट्रेन राय रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी। सभी लोग खड़े होकर स्वागत करने का इंतजार करते रहे और जीएम स्पेशल ट्रेन सीधी निकल गई।पिपरवार व्यवसायी संघ के प्रतिनिधिमंडल भी इंतजार करते रहे

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के आने की सूचना पर पिपरवार व्यवसायी संघ का प्रतिनिधिमंडल भी उनका स्वागत करने एवं विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे, लेकिन अंतिम समय में जीएम स्पेशल ट्रेन का राय रेलवे स्टेशन पर रुकने का प्रोग्राम कैंसिल होने से उन्हें भी निराशा हाथ लगी। जीएम से मुलाकात करने की तैयारी में पहुंचे व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि मंडल में पिपरवार व्यवसायी संघ के सचिव रविंद्र कुमार सिंह, मंटू कुमार यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the love