निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

सिमडेगा: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी सिमडेगा महेंद्र छोटन उराॅंव के द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत विशेष अभियान दिवस के अवसर पर रविवार को सिमडेगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्र संख्या-115, 116, 117, 118, 120, 125, 126, 153, 154, 155, 178 एवं 179 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सिमडेगा के द्वारा मृत मतदाताओं से संबंधित लक्ष्य् एवं लक्ष्य के विरूद्ध भरे गये प्रपत्र 7 (अभिलेख सहित), ब्लैक एंड व्हाइट एवं न्यू‍न गुणवता वाले फोटो के लक्ष्य के विरूद्ध प्रपत्र 8 तथा नये मतदाताओं के निबंधन के लक्ष्य् के विरूद्ध प्रपत्र 6 के संकलन एवं प्रविष्टियों से संबंधित जांच किया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि अभी तक प्रपत्र 7 एवं प्रपत्र 8 से संबंधित प्रविष्टि शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं हो पाया है, इसे यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए। जांच के क्रम में बी0एल0ओ0 एवं बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर को निदेश दिया गया कि प्रपत्र 7 से संबंधित अभिलेख एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत तैयार करते हुए संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे, एवम Black and White/Poor Quality Image / पुराने इपिक कार्ड को प्रपत्र 8 के माध्यम से शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नये मतदाताओ के निबंधन से संबंधित लक्ष्य के अनुरूप प्रपत्र 6 का संकलन एवं प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में संबधित मतदान केंद्रों के बी0एल0ओ0 सुपरवाईजर एवं बी0एल0ओ0 उपस्थित थे।