ईश्वर के वचनों को सुनो और उसे अपने जीवन मे अमल करो: विधायक भूषण बाड़ा

Ek Sandesh Live Religious

AMIT RANJAN

सिमडेगा: विधायक भूषण बाड़ा रविवार को गुमला में प्रो. बिजेंद्र सिंह के चंगाई प्रार्थना सभा में शामिल हुए। चंगाई प्रार्थना सभा पास्टर बलदेव बड़ा के अगुवाई में किया गया। मौके पर प्रो बिजेंद्र सिंह का ऑनलाइन प्रवचन भी सुनाया गया। अपने संबोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा परमेश्वर पर विश्वास करो। उनके नीति वचनों को सुनो और उसे अपने जीवन मे अमल करो। उन्होंने कहा कि परमेश्वर पर विश्वास करने से हमें उस में विश्वास और उसके वचन में भरोसा होता है। विश्वास हमारे हृदयों में परमेश्वर और दूसरों के प्रति प्रेम पैदा करता है। जब यह प्रेम बढ़ता है, तो हम शिष्यता के मार्ग में हमारी स्वयं के महान यात्रा करते हुए उद्धारकर्ता का अनुसरण करने की प्रेरणा पाते हैं। उन्होंने कहा कि परमेश्वर से मुंह मत मोड़ो। एक दिन आप उनसे आमने-सामने मिलेंगे। मन फिराएं और यीशु मसीह को खोजें, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। उन पर विश्वास करो और आप अपने सभी पापों के लिए क्षमा प्राप्त करेंगे और परमेश्वर के साथ शांति प्राप्त करेंगे।

पाप हमें परमेश्वर से अलग करता है: जोसिमा खाखा
पाकर टांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि अगर आप यीशु में विश्वास रखने का निर्णय लेते हैं, तो परमेश्वर आपके पिता होंगे। आप उनके प्रिय संतान होंगे। यीशु का बलिदान हमें परमेश्वर के पास वापस लाने का एकमात्र मार्ग था, क्योंकि पाप हमें उनसे अलग करता है। लेकिन यीशु हमारे पापों को अपने ऊपर लेने के लिए तैयार थे। उन्होंने हमारे दंड को अपने ऊपर लिया और वह क्रूस पर उसके लिए मर गए। हर कोई जो उन पर विश्वास करने का विकल्प चुनता है, उस पर दंड आज्ञा नहीं है। इसीलिए वो बचाया जाता है और वो सच्चा मसीह बन जाता है। हमारा जीवन हम में से प्रत्येक के लिए परमेश्वर की ओर से एक मुफ्त उपहार है। यह अद्भुत अनुग्रह है। मौके पर प्रमिला कुजूर, नीला नाग, निमी नाग सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।