Eksandeshlive Desk
चतरा: सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी अपने कार्यालय में नियमित रूप से निर्धारित समय एवं दिन के अनुसार जनता दरबार का आयोजन सुनिश्चित करें। जिला एवं प्रखंड में आम लोगों से प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाये। ये बातें उपायुक्त अबू इमरान ने आज ऑनलाइन माध्यम से जनता दरबार में आये आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहीं।
उक्त अवसर पर उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आये सभी आम लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त के जनता दरबार में सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि मेरी बेटी की शादी हो चुकी है। कन्यादान योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है। इस संदर्भ में अपर समाहर्ता ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी को सरकारी नियमों के तहत पात्रता की जांच कर यथाशीघ्र कन्यादान योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। मौके पर भूमि विवाद, रोजगार संबंधी समेत अन्य मामलों की भी सुनवाई की गयी।
उपायुक्त इमरान ने ऑनलाइन माध्यम से एसएसआर 2024 एवं मतदाता सूची, निरंतर 18 वर्ष से अधिक के नये मतदाता, 80 वर्ष से अधिक के मतदाता सत्यापन कार्य, राजस्व, म्यूटेशन, चलो आवास करें पूरा अभियान एवं अन्य संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में रोस्टर के अनुसार जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों की शिकायतों का निष्पादन प्रखंड मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार/शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक समाहरणालय में जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त द्वारा आम लोगों की समस्याओं को सुना एवं समाधान किया जाता है।