Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: शुक्रवार को मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहरदगा में राखी निर्माण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी प्रतिभागी बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राखी प्रतियोगिता में शोभा कुमारी, अनामिका कुमारी और आकांक्षा पांडे ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा पांडेय, द्वितीय स्थान आकांक्षा लकड़ा और तृतीय स्थान कनिका कुमारी नायक ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। वृक्षाबंधन कार्यक्रम के निमित्त महाविद्यालय में भैया- बहनों के द्वारा कल्पतरु वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, ऋद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, नीतू कुमारी, सनोज कुमार साहू, सत्यम सतलज, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य, दीदीजी और सभी भैया- बहन उपस्थित थे।