Mustafa Ansari
रांची: कांके प्रखंड के केदल गांव निवासी सह अंजुमन इस्लामिया कॉमेटी केदल के पूर्व सदर जनाब मोहम्मद अंसारी की माता नजीबन बेगम का बुधवार की अहले सुबह निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थी तथा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनका इलाज बीआईटी मेसरा क्षेत्र के निजी अस्पताल से चल रहा था। वे अपने केदल गांव स्थित आवास पर अंतिम सांस लीं। निधन की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का पूरे दिन तांता लगा रहा। बाद में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ केदल कब्रिस्तान में दोपहर तीन बजे जनाजे की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। वे अपने पीछे तीन पुत्र रहमत अंसारी,सहामत अंसारी और मोहम्मद अंसारी समेत भरा-पूरा परिवार को छोड़कर खुदा की प्यारी हो गई। इनके जनाजे की नमाज व शोक संवेदना व्यक्त करने में उनके परिवार वालों के अलावे रिस्तेदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।