Ajay Kumar Sharma
गुमला: महिला एवं बाल विकास विभाग, गुमला द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य को लेकर पोषण भी पढ़ाई भी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज नगर भवन में शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी ने बताया कि 0 से 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा को शुद्धीकरण करने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मास्टर ट्रेनर द्वारा कार्यकर्ताओं को नवचेतना एवं आधारशिला की संपूर्ण जानकारी दी गई। सभी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन उपस्थिति रजिस्ट्रेशन प्री टेस्ट पोस्ट टेस्ट भी करवा कर प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया। कार्यकर्ताओं से प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं में खून की कमी एवं प्री स्कूल शिक्षा की जानकारी दी।