Eksandeshlive Desk
प्रतापपुर(चतरा): 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल रहा।मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद अनवरत रूप से लंगर का आयोजन किया गया साथ हीं कई पंचायतों में भव्य रूप से झांकी भी निकाली गई।पूरे प्रखंड में लोगों ने साल की दूसरी दिवाली मनाई तथा खूब पटाखे फोड़े।पूरे प्रतापपुर नगर को दीपों से सजाया गया। लोग भक्ति में झूमते नजर आए। चारों ओर जय श्री राम जय श्री राम के रामभक्तों ने खूब जयकारे लगाए तथा भगवान श्री राम के भगवा झंडा लेकर नगर का भ्रमण किया। प्रतापपुर न्यू शिव मंदिर में भी प्राणप्रतिष्ठा को लेकर मोहल्ले के रहने वाले युवा राम भक्त अजय कुमार गुप्ता, अंकित कुमार , पिंकू कुमार ,सौरभ कुमार, मनोज कुमार, शुभम कुमार, हिमांशु कुमार, अंशु कुमार, मंटू गुप्ता , रिंकू गुप्ता, मनोज गुप्ता उर्फ कारू, माही तथा ऋषभ आदि रामभक्त काफी सहयोग करते देखे गए। न्यू शिव मंदिर तथा इसके परिसर को खूब भव्य तथा सुंदर ढंग से सजाया गया। साथ हीं भगवा पताका से पूरे मंदिर परिसर सहित पूरे मोहल्ले को भी पाट दिया गया। सुबह से हीं मंदिर में दर्शन करने आने वालों का तांता लगा रहा। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खीर बांटा गया साथ हीं भव्य लंगर का भी आयोजन किया गया।