प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्र का किया जाएगा विकास :संजय सेठ

360° Ek Sandesh Live SOCIETY


6 योजनाओं का शिलान्यास पर बोले
sunil verma
Ranchi : देश के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री शाह रांची के सांसद संजय सेठ ने अपने सांसद मत से 54 लाख की लागत से बनने वाली 6 योजनाओं का शिलान्यास किया। वार्ड नंबर 34 गंगानगर साई सिटी में पीसीसी पथ, वार्ड नंबर 50 हेथु में शमशान सेड का निर्माण ,सरई टोला टाटी सिल्वे सामुदायिक भवन का निर्माण ,वार्ड संख्या 53 ब्रिज फोर्ड स्कूल के पास अटल कॉलोनी में पीसीसी पथ का शिलान्यास ,होटवासी शिवपुरी रोड नंबर 7 में पीसीसी पथका शिलान्यास होंटवासी रोड नंबर 4 में पीसीसी पथ मंगलवार को शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा प्राथमिकता के आधार पर हर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से हम लोग सभी कार्य करते हैं और आगे भी निरंतर क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर आरती कुजूर, विनोद सिंह, अरुण झा, राजू सिंह, मनोज झा, कमल किशोर झा, गुड्डू साहू, राजेंद्र महतो, प्रमोद सिंह, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, अशोक मुंडा, संजय सिंह, राजू नायक अंकित सिंह दर्जनों लोग मौजूद थे ।