प्रधानमंत्री ने मन की बात में झारखंड के कार्तिक आदिवासी कुडूख स्कूल का किया जिक्र

360° Ek Sandesh Live Politics States

Amit Ranjan

सिमडेगा: भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा के सभी मंडलो एवं बूथों में प्रधानमंत्री के मन की बात का 108 वां संस्करण सुना गया। मन कि बात सुनते हुए केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने कहा की प्रधानमंत्री हर महीने की आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए आम लोगों से संवाद करते हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने झारखंड के गढ़वा जिले के मंगलो गांव में बच्चों को कुडुख भाषा में शिक्षा दी जा रही है इसके बारे में बताया। इस स्कूल का नाम कार्तिक नाम आदिवासी कुडूख स्कूल है। इस स्कूल में 300 आदिवासी बच्चे पढ़ते हैं कुडूख भाषा उरांव आदिवासी समुदाय की मातृभाषा है कुडुख भाषा की अपनी लिपि भी है जिसे तोलोंग सिकी नाम से जाना जाता है। इस स्कूल को शुरू करने वाले अरविंद उरांव कहते हैं कि आदिवासी बच्चों को अंग्रेजी भाषा में दिक्कत आती थी इसलिए उन्होंने गांव के बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ना शुरू कर दिया।
मन की बात सुनने के पश्चात जिला के सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने कहा की मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने अपने जीवन में फिट रहने के फायदे बताएं और कहा कि जब भारत विकसित होगा तो इसके सबसे अधिक लाभ युवाओं को ही होगा इसीलिए युवाओं को फिट रहना होगा साथ ही उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और विश्वनाथन आनंद से फिटनेस को लेकर उनके विचार साझा किया इसके साथ ही उन्होंने नारी शक्ति की चर्चा करते हुए सावित्रीबाई फुले एवं रानी वेलु नचियार की चर्चा की और कहा कि देश की ऐसी दो विभूतियां हैं उनका व्यक्तित्व ऐसे प्रकाश स्तंभ की तरह है जो हर युग में नारी शक्ति को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता रहेगा इसके साथ ही उन्होंने राममंदिर सहित अनेक विषयो पर चर्चा की।