प्रधानमंत्री ने नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अगली पीढ़ी के सुधारों (नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म) के रोडमैप पर विचार-विमर्श के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में तेज और व्यापक सुधारों के माध्यम से जीवन को सरल बनाने और व्यापार को सुगम बनाने को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “अगली पीढ़ी के सुधारों की रूपरेखा पर बैठक की अध्यक्षता की। हम सभी क्षेत्रों में तेजी से सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो लोगों के जीवन को आसान बनाएंगे, व्यापार को सरल बनाएंगे और देश की समृद्धि को बढ़ावा देंगे।”

बैठक में प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने, निवेश को प्रोत्साहन देने, बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने और सामाजिक-आर्थिक समावेशन को सुनिश्चित करने जैसे अहम विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया कि सुधारों को समयबद्ध ढंग से लागू किया जाए, ताकि आम नागरिक और उद्यम दोनों स्तरों पर इसका सीधा लाभ मिल सके। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार बीते कुछ वर्षों से ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के सिद्धांत के तहत सुधारों की दिशा में लगातार कार्य कर रही है, जिसका उद्देश्य शासन प्रणाली को अधिक उत्तरदायी, जनकेन्द्रित और प्रभावी बनाना है। प्रधानमंत्री की इस पहल को आने वाले वर्षों में भारत की आर्थिक विकास दर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Spread the love