परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच हो : अमर बाउरी

360° Politics


By sunil

अमर बाउरी की अपील, परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराये सरकार से

रांची : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि युवाओं को सपने दिखा कर, राज्य की जनता को झूठ बोलकर सत्ता में आयी जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार के खिलाफ अब युवा आक्रोशित है। क्योंकि ठगबंधन सरकार ने आज तक जो भी परीक्षाएं ली है, उन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आयी है । ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वो युवाओं के हित में इन सभी परीक्षाओं की गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करे। बाउरी सोमवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि जेएसएससी पीजीटी के अभ्यार्थियों ने मुलाकात कर बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है । इसको लेकर अभ्यार्थी पिछले 17 दिनों से धरना पर हैं। अभ्यार्थियों ने अपने आवेदन में बताया कि एक ही सेंटर से 70-80 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए हैं । बोकारो जिले के सिरिया डिजिटल और रांची जिले के शिवा इनफोटेक से सबसे अधिक अभ्यार्थी पास हुए हैं। सिरिया डिजिटल से 513 और शिवा इनफोटेक से 279 अभ्यर्थी पास हुए. वहीं धनबाद डिजिटल से 273 सफल हुए हैं। बाउरी ने कहा कि अभ्यार्थियों ने मुझे बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। पैसे का खेल हुआ है । परीक्षा आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी को नियुक्त किया गया है, वह पहले से ही ब्लैक लिस्टेड है। राज्य सरकार ने एसआईटी गठित कर जांच करवाने का फैसला भी लिया है। लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जेएसएससी पीजीटी में मूकबधिर दिव्यांग कोटा से ऐसे अभ्यार्थियों का भी चयन हुआ है, जो बोल सकते हैं। बाउरी ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला राज्य सरकार के इशारे पर हो रहा है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक नियुक्ति रोकी जाये।
अमर बाउरी ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती है, तब तक नियुक्ति रोकी जाये । उन्होंने सरकार से इस मामले में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।