प्रेम कुमार सरावगी ने 1.25 करोड़ राम नाम अक्षय धनराशि जमा कराई

Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

रांची: प्रभु श्री राम की भक्ति के सागर में गोते लगाते राम भक्त प्रेम कुमार सरावगी ने 1.25 करोड़ राम नाम अक्षय धनराशि को अंतरराष्ट्रीय श्री सीताराम बैंक में संग्रह किया है। श्री अयोध्यापुरी में स्वामी श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम नाम बैंक में श्री सरावगी के पासबुक संख्या 19797 में राम नाम अक्षय धनराशि को संग्रह किया है। श्री सीताराम नाम बैंक श्री मणि रामदास छावनी सेवा ट्रस्ट श्री अयोध्यापुरी में स्थित है।
श्री सरावगी ने वर्ष 2008 से फरवरी 2024 तक कुल 12521861 राम नाम संस्था को समर्पित किया। अयोध्या दर्शन पूजन कर पासबुक जमा कराया। राजस्थली अपार्टमेंट कांके रोड रांची निवासी प्रेम कुमार सरावगी ने आज 51 ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन विधि संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि राम का स्मरण एवं जाप करने से सभी संकट दूर होते हैं, एवं पुण्य फल प्राप्त होता है। उन्होंने हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में हनुमान जी खाटू नरेश एवं श्यामेश्वर जी का दर्शन किया।

Spread the love