Ranchi: भारत में वैश्विक महामारी कोरोना के आंकड़े फिर से बढने लगे हैं. बुधवार को कोरोना के आंकड़े चौकाने वाले थे. कोरोना के नए आंकड़े 1,134 थे. वर्ष 2023 के सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले बुधवार, 22 मार्च को आए थे. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 280 मामले सामने आए थे. एक्सपर्ट के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट Xbb 1.16 के कारण केस जरुर बढ़ रहे हैं, पर फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पीएम मोदी ने बुधवार को स्वास्थ्य मामलों की तैयारियों पर उच्चस्तरीय बैठक की.
एक्टिव मामलों का दर 0.01 प्रतिशत
बता दें कि देश भर में संक्रमण रेट अभी 1.09 प्रतिशत है. साप्ताहिक संक्रमण रेट 0.98 प्रतिशत है. देश भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या अभी 7,026 है. सबसे अधिक एक्टिव मामले केरल में 1,921 है. देश भर में एक्टिव मामलों का दर 0.01 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केरल, तमिलनाडु, तेलांगना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र में लोगों को अत्याधिक सावधानी बरतने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.
ओमिक्रान का सब वैरिएंट है नया Xbb 1.16
ओमिक्रॉन का नया Xbb 1.16 सब वैरिएंट है. यह भारत, अमेरिका, सिंगापुर, ब्रिटेन, समेत 12 देशों में सामने आ चुका है. यह Xbb 1.15 से 140 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक और घातक है. Xbb 1.16 भारत में मार्च के पहले हफ्ते में डिटेक्ट हुआ.