कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा):टंडवा चतरा मुख्य पथ में अनियंत्रित परिचालन करने वाले कोल वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।सोमवार को दुर्घटनास्थल में मौजूद लोगों के अनुसार अहले सुबह सिमरिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हायवा जेएच 02 बीपी 8239 ने सर्वोदया पेट्रोल पंप वृंदा के सामने बांयी तरफ जाकर सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। बताया गया कि कोल वाहन में चालक बाल- बाल बच गया। क्योंकि उसके अतिरिक्त वाहन में कोई भी सवार नहीं था।जबकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो गनीमत रहा कि इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दोपहिया वाहन चालक बाल- बाल बच गये। सूत्रों की मानें तो अप्रत्याशित दुर्घटना में हुई वृद्धि का मुख्य कारण जिला परिवहन विभाग की उदासीनता है।जो ट्रांसपोर्टरों के हितों को ध्यान में रखते हुवे अपने निरीक्षण दायित्वों पर महज खानापूर्ति करती रही है।वाहन चालकों का नियमित तौर पर शराब सेवन तथा अनुज्ञप्ति की जांच समेत गति नियंत्रण के लिए स्पीड गवर्नर लगाने की अनिवार्यता को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। वहीं बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के सामने हीं सड़क में कई वाहन खड़े रहते हैं जिससे चकमा खाकर अक्सर हीं यहां दुर्घटनाऐं होती है।