प्रखंड में शांतिपूर्वक मनाया गया मोहर्रम का त्योहार, प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

360° Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): रविवार को मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार मुहर्रम भाईचारे के माहौल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।पूरे प्रखंड में ताजिया का जुलूस पारंपरिक तरीके से निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस की तैनाती रही और अधिकारियों ने स्वयं जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस कारण पूरे कार्यक्रम में शांति बनी रही और कहीं से भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। परंपरागत ताजिया जुलूस के उपरांत “मिल्लत हुसैनी कमिटी, सिद्दीकी” की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं सौहार्द पूर्वक आपसी भाईचारा बनाए रखने में सहयोग देने वाले अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को,शील्ड एवं मैडल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिस्टर आलम अशरफी ने किया।
इस मौके पूरे प्रखंड क्षेत्र में जुलूस में शांति व्यवस्था की जिम्मेवारी मजिस्ट्रेट के तौर नियुक्त धर्मवीर कुमार, संजय लिंडा, गोविंद कुमार दास, राकेश त्यागी, रोहित कुमार आदि के कंधों पर थी। वहीं मुहर्रम त्योहार को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने को लेकर पूरे जुलूस के दौरान थानाप्रभारी कासिम अंसारी, एसआई प्रेम कुमार सांगा, अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू , बभने मुखिया संगीता देवी, फिरोज आलम, मिस्टर आलम अशरफी, परवेज आलम, मीडिया प्रभारी सतीश पांडे सहित कई लोगों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, प्रशासन की ओर से मोहर्रम के अवसर पर सबसे सुंदर ताजिया निर्माण करने वाली टीमों को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। ताजिया निर्माण करने के क्षेत्र में पहला स्थान गुरिया ताजिया कमेटी, दूसरा स्थान रामपुर ताजिया कमेटी,तीसरा स्थान नीमा ताजिया कमेटी को शील्ड देकर इन्हें उत्कृष्ट साजसज्जा एवं बेहतरीन सजावट के लिए सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त अच्छी लाठी खेल व तलवारबाज़ी का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी शिल्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।