टंडवा : चतरा लोकसभा सांसद काली चरण सिंह के द्वारा नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधियों ने टंडवा कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान टंडवा प्रखंड के विभिन्न विभागों के लिए बनाए गए सांसद प्रतिनिधि का मनोनयन पत्र सौंपते हुए परिचयात्मक बैठक हुई जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी सांसद प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय हॉल में स्वागत के साथ पुष्प गुच्छ देकर अपनी शुभकामना दी। टंडवा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने टंडवा प्रखंड से संबंधित सभी प्रतिनिधि गण का परिचय कराते हुए सांसद के द्वारा दिए गए मनोनयन पत्र को दिया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की ; जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया, सभी के बीच विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। मिलने वाले सांसद प्रतिनिधि गण में टंडवा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, अनुमंडल सिमरिया समाज कल्याण विभाग श्रीमती देवंती देवी, पुलिस अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, पेयजल एवं स्वक्षता विभाग के रामचन्द्र प्रसाद, आशा सिंहा शिक्षा विभाग, रमेश राणा वन एवं पर्यावरण विभाग, जगदीश महतो कृषि एवं पशुपालन विभाग, सुरेश यादव स्वास्थ्य विभाग, मुकेश कुशवाहा खाद्य आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग एवं श्रम एवं कौशल विकास विभाग के महेन्द्र साव शामिल थे। इस दौरान भाजपा नेता उदय पांडेय, ब्लॉक सह अंचल बड़ा बाबु (प्रधान सहायक) श्री सीता राम दास, प्रखंड कर्मी मुरारी पांडेय व अन्य उपस्थित थे।
