Kamesh Thakur
रांची: नरकोपी थाना की पुलिस ने प्रोजेक्ट स्कूल से छात्रावास से 40 बेड एवं सामान की चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये तीन चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में इजराइल अंसारी,अली मोहम्मद अंसारी और चोरी के सामान खरीदने वाला शुभम कुमार शामिल है। इनके निशानदेही में चोरी के 37 बेड को बरामद किया गया।
चोरी की घटना की गंभीरता के देखते हुये बेड़ो डीएसपी के निर्देश पर नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर नरकोपी डोरंडा पिपरटोली निवासी इजराइल अंसारी, नगड़ी एरचोरों निवासी अली मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में प्रोजेक्ट स्कूल से छात्रावास से 40 बेड एवं अन्य समान की चोरी करने की बात स्वीकार की। उनके निशानदेही पर चोरी के सामान खरीदने वाला कबाडी मालिक शुभम कुमार ओरमांझी के दरदाग निवासी को गिरफ्तार किया गया। चोरी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी एवं चोरी किया गया लोहे का 37 बेड को बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।