प्रशासन 24 घंटे के अंदर दोषियों को करें गिरफ्तार: संजय पोद्दार

Religious

Eksandeshlive Desk

रांची: श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ने बरियातू थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के सामने बीती रात मंदिर का ताला तोड़ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है। श्री पोद्दार ने कहा कुछ असामाजिक तत्व 22 जनवरी के राम उत्सव के पूर्व कुछ रांची का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। एक साजिश के तहत सभी देवी-देवताओं के मूर्ति को खंडित कर दिया गया। अगर कोई चोरी के नियत से घुसता तो वह मुकुट लेकर चला जाता मूर्ति को खंडित नहीं करता। कहीं ना कहीं यह षड्यंत्र के तहत माहौल बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री महावीर मंडल पूर्व में भी प्रशासन से मांग कर चुकी है कि रांची के सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था करें ताकि ऐसे उपद्रवियों से निपटा जा सके परंतु न सरकार और ना ही प्रशासन इसे गंभीरता से लिया। मंडल प्रशासन से मांग करती है कि 24 घंटे के अंदर दोषियों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करें और 22 जनवरी तक रांची के सभी मंदिरों के आसपास पुलिस गश्ती की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि 22 तारीख के उत्सव में ऐसे षड्यंत्र करने वाले लोग रांची में अशांति ना फैल सके।