Eksandeshlive Desk
गिरिडीह। प्रतिबिंब पोर्टल के सहयोग से गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गांडेय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधियों में जामताड़ा के कर्मटाड निवासी धीरन मंडल और बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह निवासी अनुज प्रसाद शामिल है गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने नौ मोबाइल नौ सिम कार्ड के साथ एटीएम कार्ड भी जप्त किया गया है दोनों अपराधी पैसे की ठगी के लिए बैंक खाता के मोबाइल नंबर पर लिंक भेज कर पैसा उड़ाया करते थे मित्र एप के सहारे भी ई वॉलेट का नंबर हासिल कर पैसे की ठगी किया करते थे