Amit Ranjan
सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवम कौशल विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान विभागन्तर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। सरकार के द्वारा श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजना शुरू की गई है, जिसका सीधा लाभ श्रमिक जन को मिलना है। निबंधन, पेंशन, उपचार के लिए चिकित्सा राशि, दुर्घटना के मामले में सहायता, मरणोत्तर देय राशि, एक्सीडेंटल लाइफ इंश्योरेंस, मातृत्व लाभ, शिक्षा सहायता, कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता, विवाह सहायता, जैसे अन्य लाभ मिलते है।
उपायुक्त ने जिले के सभी श्रमिकों को योजना का लाभ मिलें, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश श्रम अधीक्षक को दिया। जिले में असंगठित श्रमिक एवं प्रवासी श्रमिकों की निबंधन संख्या को देखते हुए और तेज़ी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया साथ ही प्रवासी मजदूरों का शतप्रतिशत पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में योजना के तहत् पीड़ित श्रमिक को ससमय लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नियोजन विभाग अंतर्गत संचालित कार्य योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने रोजगार मेला का आयोजन, बेरोजगारों का प्रशिक्षण, पोर्टल पर निबंधन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त महोदय ने रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जुड़ने का निर्देश दिया। नियोजन विभाग से जिले के बेरोजगारों लोगों मिलने वाले सुविधाओं का सभी प्रखंड में प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। बैठक में श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज, जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सीमा लकड़ा उपस्थित थें।