सभी पोलिंग बूथ पर मुलभुत सुविधाएं पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराएं: उपायुक्त

360° Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधी कार्यों एवं आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में शिक्षा विभाग एवं निर्वाचन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए ससमय सुविधाओं को बहाल सुनिश्चित कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि सभी पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय एवं पेयजल व अन्य बेसिक सुविधाएं पोलिंग पार्टी को उपलब्ध कराना है। इस हेतु उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा एवं शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार को जिले के वैसे स्कूल जिनमे पोलिंग बूथ है एवम बेसिक सुविधा की अभाव है, उनका भ्रमण करते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया‌। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में बेसिक सुविधा की अभाव है। उन विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के फंड से से शौचालय, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कराने की बात कहीं। चिन्हित करने के बाद अन्य सुविधाएं जिले के मद से उपलब्ध कराने हेतु अग्रेतर करवाई की जाएगी। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा एवं अन्य उपस्थित थे।

Spread the love