Eksandeshlive Desk
रांची : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण समिति एवं आर यू की एन एस एस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण शपथ, संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक एवं एयर बैलून डिस्प्ले का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम , मोराबादी , राँची में जे एस पी सी बी के वरीय पदाधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य खेल प्राधिकरण के उप निदेशक राजकिशोर खाखा ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करना सबकी जिम्मेदारी है एवं सभी के सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
हॉकी के राष्ट्रीय पदक विजेता मनोहर टोपनो ने इस अवसर पर कहा कि पौधा रोपण एवं उसका संरक्षण करके पर्यावरण की रक्षा किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि झारखंड कीपहचान जल, जंगल, जमीन एवं हरियाली के कारण होती थी जो आज गंभीर हालत दिखाई दे रही है।
राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक चुनौती है एवं पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने हेतु चिंतन हो रहा है।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अपने घर के शुभ अवसरों पर पौधा लगाने एवं उनका संरक्षण करने की अपील की। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता शपथ भी कराई गई।
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी के जागरूकता को ध्यान में रखकर हवा में बैलून को ऊँचाई में भेजकर उसे बांधा गया।एयर बैलून के माध्यम से आम लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने का सार्थक प्रयास किया गया है।
आज के कार्यक्रम में भूमि संरक्षण को लेकर एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी गई जिसके माध्यम से भूमि संरक्षण का संदेश दिया गया।
आज के कार्यक्रम में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी क्रमशः कमलाकांत पाठक, मणिभूषण, अमृता मिश्रा, रोशनी सिंह एवं एन एस एस के रिकेष भारद्वाज, पुरुषोत्तम, आकाश मुंडा, अमित पांडेय, हर्षिका, विनय मुंडा, मुस्कान वर्मा, प्रीति कुशवाहा , उज्वल कुमार आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।