पश्चिम बंगाल में पुलिस ने 40 आरोपित को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विभिन्न पुलिस जिलों में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। एक बयान में बताया गया है कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान कई जगहों से पाइप गन, गोला-बारूद और अन्य घातक हथियार बरामद किए गए।

बारुईपुर पुलिस ने छह अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। बैकुंठपुर में एक आरोपित रज्जाक अली मंडल को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लोडेड पाइप गन बरामद की गई। इसी तरह बकुलतला, कुलतली, नरेंद्रपुर, जीवनतला और बसंती थाना क्षेत्रों से कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से जीवनतला और बासंती में पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया।

डायमंड हार्बर में चार स्थानों पर छापेमारी की गई। रवींद्रनगर, महेशतला, कालितला आशुती और बिष्णुपुर थाना क्षेत्रों से कुल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। बिष्णुपुर में डकैती की साजिश रचते हुए तीन आरोपितों को हथियारों सहित पकड़ा गया। बसीरहाट पुलिस ने बाडुरिया और हरुआ थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। बाडुरिया में तीन अपराधियों को डकैती की योजना बनाते हुए हथियारों और घातक हथियारों के साथ पकड़ा गया।

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पुष्टि की है कि राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में पाइप गन, गोलियां और अन्य अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अपराध को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया गया। यह छापेमारी अभियान राज्य में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस की सक्रियता को दर्शाता है।