पशुचिकित्सा महाविद्यालय में थनैला रोग पर क्विज प्रतियोगिता

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma

रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में इंटर्नशिप विद्यार्थियों के लिए विरबैक फार्मास्यूटिकल्स द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑफलाइन मोड में आयोजित इस प्रतियोगिता में नीरज शर्मा ने प्रथम, विंकल गुप्ता ने द्वितीय तथा अंबिका राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं का चयन विरबैक द्वारा आयोजित किए जाने वाले जोनल प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उसमें सफल प्रतियोगी राष्ट्रीय स्तर के क्विज कार्यक्रम में भाग लेंगे। पशुओं की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ विरबैक फार्मास्यूटिकल्स महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अकादमिक गतिविधियां प्रोत्साहित करने के लिए भी कार्य करता है। क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य उभरते हुए पशुचिकित्सकों में पशुओं की थनैला बीमारी की उत्पत्ति, कारणों, प्रभाव और चिकित्सा प्रक्रिया के बारे में जानकारी और जागरूकता बढ़ाना था ताकि वे पशुओं को इस बीमारी से बचा सकें और पशुपालकों का नुकसान न्यूनतम किया जा सके। कार्यक्रम के आरंभ में विरबैक के तकनीकी पदाधिकारी डॉ कवीश अहसन ने ‘भारतीय परिस्थितियों में थनैला प्रबंधन’ विषय पर अपना तकनीकी प्रस्तुतिकरण दिया। कार्यक्रम का समन्वयन पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ नंदनी कुमारी ने किया। पशुचिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। विरबैक एनिमल हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विपणन टीम के अलभ्य भाष्कर, सुमित कुमार, सौरव सुमन, शुभम गुप्त ने कार्यक्रम संपन्न कराने में सक्रिय योगदान दिया। अंत में कम्पनी द्वारा सभी प्रतिभागियों को थनैला जांच एवं उपचार उपकरण तथा इनफॉरमेशन बुकलेट प्रदान किया गया।