पशुपतिनाथ मंदिर में योग प्रदर्शन का आयोजन

Education States

आशुतोष झा

काठमांडू : भारतीय दूतावास ,काठमांडू, नेपाल, ने योग के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने और आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आज श्रद्धेय पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल के परिसर में एक योग प्रदर्शन का आयोजन किया।

इस वर्ष की थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूतावास ,काठमांडू,नेपाल,ने लड़कियों और महिलाओं के लिए योग के स्वास्थ्य लाभों पर व्याख्यान-सह-प्रदर्शन भी आयोजित किया।

Spread the love