पटाखा दुकानों में आग लगने से मचा हड़कंप

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बोकारो: दिवाली के दिन बोकारो के गरगा ब्रिज के समीप पटाखों की दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पांच दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण गरगा ब्रिज के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और दुकानदार और ग्राहक इधर उधर भागने लगे। एक ओर जहां पटाखा दुकान में आग लगी वही मौका पाकर कुछ लोगों ने दुकान में लूटपाट शुरू कर दी. कई दुकान में लूटपाट की गई।पटाखों के धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और धुएं के गुबार से आसमान भर गया। चास और कैंप 2 तक पटाखों की आवाज सुनाई दे रही थी। आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही उसके लपटें देखी जा रही थीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे लगी आग में काफी दुकानें जलने की सूचना है। यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई। बीएसएल और जिला फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन सामान का भारी नुकसान हुआ है। इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण , बोकारो जिला कांग्रेस पार्टी के पत्याशी श्वेता सिंह घटनास्थल पर पहुंची तथा जायजा लिया।