Eksandeshlive Desk
दुमका : पति-पत्नी के विवाद सुलझाने गए बड़े भाई की चाकू के वार से मौत हो गई। घटना जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के देवदाहा गांव में बुधवार को देर रात को घटी। इस संबंध में मृतक की पत्नी आफरीन बीवी के बयान पर शिकारीपाड़ा पुलिस की ओर से हत्या का मामला दर्ज कर समामुद्दिन की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवदाहा गांव निवासी समामुउद्दीन मियां और उसकी पत्नी बुधवार की रात करीब 8 बजे आपस में लड़ रहे थे। तभी समामुउद्दीन का बड़ा भाई सामा मियां बीच बचाव करने के लिए पहुंचे, लेकिन उसका छोटा भाई नहीं माना और उल्टे सामा पर चाकू से वार कर दिया। जब वह पीछे पलटा तो उसके पीठ में भी चाकू मार दिया। हमला करने के बाद वह घर छोड़कर भागने में सफल रहा। परिजन घायल सामा मियां को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गुरूवार को सामा मियां दम तोड़ दिया।