पत्रकार आदिल रशीद अप्रिशीएशन अवार्ड से सम्मानित

Education States


Eksandeshlive Desk

रांची : आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश के सौ वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी रांची के अंजुमन प्लाजा सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने किया। और संचालन जावेद कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आॅल इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सह आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सिराजुद्दीन कुरैशी, एवं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ मांजी, डा युसूफ कुरैशी अधिवक्ता सिविल कोर्ट मेरठ सह आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व कोर कमेटी सदस्य, अब्दुल मजीद कुरैशी अधिवक्ता नागपुर हाई कोर्ट व महासचिव आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश महाराष्ट्र व कोर कमेटी सदस्य, मो हनीफ कुरैशी मध्यप्रदेश भोपाल अध्यक्ष आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश व कोरकमेटी सदस्य, मुमताज कुरैशी बिहार राष्ट्रीय महासचिव आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश, सारीक कुरैशी आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश, झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, कांटाटोली कुरैशी जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस कुरैशी, महासचिव परवेज कुरैशी, अंजुमन इस्लामिया रांची के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद थे। इस सौ साला जश्न कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रमुख प्रतिनिधिगण, मीडिया के प्रमुख साथियों के साथ साथ सर्वधर्म के लोगों को विभिन्न सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाने के फलस्वरूप मोमेन्टो, शॉल देकर आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश अप्रिशीएशन अवार्ड 2024 से नवाजा गया। इसी प्रोग्राम में पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत कम समय में अपना एक अलग पहचान रखने वाले रांची के पत्रकार मो आदिल रशीद को आॅल इंडिया जमीयतुल कुरैश द्वारा अप्रिशीएशन अवार्ड 2024 देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता और कई प्रशासनिक को सम्मानित किया गया। आॅल इण्डिया जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि इस दौर में सच्ची पत्रकारिता करना बहुत मुश्किल है। आदिल बाबू हमेशा समाज के कामों में आगे रहते हैं। मसलक बेरादरी से ऊपर उठकर काम करते हैं और मेरे बड़े अजीज है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में भी आप सब सच्ची पत्रकारिता करते रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अफरोज लड्डन,गुदरी आजाद बस्ती जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष आजाद कुरैशी, एजाज कुरैशी, आमिर, त्रिवेणी कुमार काशी, कोल्हा भगत,अजीम, आफताब, तौफीक पप्पू ,बाबी, डोरंडा से मंसूर कुरैशी, पूर्व पार्षद संजू, शम्स कमर लड्डन, नौशाद खान,महफुज कुरैशी, मासूक कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, अफजल कुरैशी, हाजी मिन्हाज,शकील , औरंगजेब खान, अकीलुरहाम, नेहाल अहमद, साजिद उमर, शहजाद बबलू, सहित झारखंड के रांची जिला, हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला सहित अन्य जिलों से सैंकड़ों लोग शामिल थे।